
भाइयो और बहनो,
जब मैं यह भजन और धुन सुन रहा था तब नोआखाली – यात्रा के समय का सारा दृश्य मेरी आंखों के सामने ताजा हो आया. वहां पर यही मंडली और यही भाई-बहन थे जो प्रातः काल यात्रा शुरू होने पर पहले आध मील तक चलते थे.
मुझे जो कहना है वह तो एक ही बात है कि हमें अपनी भलाई नहीं छोड़नी चाहिए. अगर सब-के-सब मुसलमान मिलकर हमें कह दें कि हम हिंदुओं के साथ किसी किस्म का वास्ता नहीं रखना चाहते, उनसे अलग रहना चाहते हैं तो क्या हमें गुस्से में भरकर मारकाट शुरु कर देनी चाहिए? अगर हमने ऐसा किया तो चारो ओर ऐसी आग फैली जाएगी कि हम सब उसमें भस्म हो जाएंगे. कोई भी नहीं बचेगा ! अंधाधुंध लूट-खसोट और आग जलाने से देश भर में बरबादी ही फैलेगी. मैं तो कहूंगा कि बाकायदा जो योद्धा लोग लड़ते हैं उससे भी विनाश ही होता है, हाथ कुछ भी नहीं आता.अगर सब-के-सब मुसलमान मिलकर हमें कह दें कि हम हिंदुओं के साथ किसी किस्म का वास्ता नहीं रखना चाहते, उनसे अलग रहना चाहते हैं तो क्या हमें गुस्से में भरकर मारकाट शुरू कर देनी चाहिए?
हमारे महाभारत में जो बात कही गई वह सिर्फ हिंदुओं के काम की ही नहीं है, दुनिया भर के काम की है. यह कथा पांडव- कौरव की है. पांडव राम के पुजारी यानी भलाई के पूजने वाले रहे और कौरव रावण के पुजारी यानी बुराई को अपनाने वाले रहे, वैसे तो दोनों एक ही खानदान के भाई-भाई थे. आपस में लड़ते हैं और अहिंसा छोड़कर हिंसा का रास्ता लेते हैं. नतीजा यह कि रावण के पुजारी कौरव तो मारे ही गए, पर पांडवों ने भी जीत कर हार ही पाई. युद्ध की कथा सुनने भर को इने-गिने लोग बच पाए और आखिर उनका जीवन भी इतना किरकिरा हो गया कि उन्हें हिमालय में जाकर स्वर्गारोहण करना पड़ा. आज हमारे देश में जो चल रहा है, वह सब ऐसा ही है.आज से राष्ट्रीय सप्ताह का आरंभ हुआ है. मैं मानता हूं कि आप लोगों ने चौबीस घंटे का व्रत रखा होगा और प्रार्थनामय दिन बिताया होगा.
आज तीसरे पहर तीन बजे से चार बजे तक यहां चर्खा – कताई भी की गई, जिसमें राष्ट्रपति, उनकी पत्नी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, आचार्य जुगलकिशोर और दूसरे भी बहुत थे जिनके नाम मैं कहां तक गिनाऊं ! इस तरह कताई – यज्ञ पूरी शक्ति से और खूबसूरती से पूरा हुआ और अब यहां से जाने के बाद आपका उपवास भी खत्म हो जाएगा, परंतु कितना अच्छा हो यदि राम-रहीम के शब्द तथा उक्त भजन का संदेश सदा के लिए सबके दिलों पर अंकित हो जाए ! लेकिन यह सब आज तो हिंदुस्तान के लिए स्वप्नवत् हो गया है. मेरे पास तार और खत बरस रहे हैं जिनमें गालियां भरी रहती हैं. इससे पता चलता है कि कुछ लोग मेरे विचारों को कितना गलत समझते हैं. कुछ यह समझते हैं कि मैं अपने को इतना बड़ा समझता हूं कि लोगों के पत्रों के उत्तर नहीं देता तथा कुछ मुझ पर यह आरोप लगाते हैं कि पंजाब जब जल रहा है तब मैं दिल्ली में मौज उड़ा रहा हूं. ये लोग कैसे समझ सकते हैं कि मैं जहां कहीं पर भी हूं उन्हीं के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं. यह ठीक है कि मैं उनके आंसू न पोंछ सका. केवल भगवान ही ऐसा कर सकता है.

हमें शांतिपूर्वक यह विचारना चाहिए कि हम कहां बहे जा रहे हैं? हिंदुओं को मुसलमानों के विरुद्ध क्रोध नहीं करना चाहिए, चाहे मुसलमान उन्हें मिटाने का विचार ही क्यों न रखते हों. अगर मुसलमान सभी को मार डालें तो हम बहादुरी से मर जाएं. इस दुनिया में भले उन्हीं का राज हो जाए. हम नयी दुनिया के बसने वाले हो जाएंगे. कम-से-कम मरने से हमें बिलकुल नहीं डरना चाहिए. जन्म और मरण तो हमारे नसीब में लिखा हुआ है. फिर उसमें हर्ष – शोक क्यों करें ! अगर हम हंसते-हंसते मरेंगे तो सचमुच एक नये जीवन में प्रवेश करेंगे – एक नये हिंदुस्तान का निर्माण करेंगे. गीता के दूसरे अध्याय के अंतिम श्लोकों में बताया गया है कि भगवान से डरने वाले व्यक्ति को कैसे रहना चाहिए. मैं आपसे उन श्लोकों को पढ़ने, उनका अर्थ समझने तथा मनन करने की प्रार्थना करता हूं, तभीआप समझेंगे कि उनके क्या सिद्धांत थे और आज उनमें कितनी कमी आ गई है. आजादी हमारे करीब आ गई है तब हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने से पूछें कि क्या हम उसे पाने तथा रखने के योग्य हैं भी? इस सप्ताह में जब
तक मैं यहां रहूंगा तब तक चाहता हूं कि आप लोगों को वह खुराक दे दूं जिससे हम उस लायक बनें. अगर झगड़ते ही रहे तो आजादी आकर भी हाथ में नहीं रहेगी.
रविवार 6 अप्रैल 1947